NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 5. प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी (Prakritik Vanaspati Tatha Vanya Prani Class 9 Objective Questions)
5. प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
1. उष्णकटिबन्धीय (सदाबहार) बन क्षेत्र में वर्षा होती है
(a) 150 सेमी से अधिक
(b) 200 सेमी से अधिक
(c) 250 सेमी से अधिक
(d) 300 सेमी से अधिक
Ans :- (b) 200 सेमी से अधिक
2. निम्नलिखित में से कौन सदाबहारी वन का वृक्ष हैं? (2012)
(a) महोगनी
(b) शीशम
(c) अकेशिम
(d) अकेशिया
Ans :- (a) महोगनी
3. ज्वारीय वन मुख्य रूप से पाए जाते हैं
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) उत्तराखण्ड में
(c) कर्नाटक में
(d) केरल में
Ans :- (a) पश्चिम बंगाल में
4. निम्नलिखित भागों में से ज्वारीय वन कहाँ पाए जाते है ? (2014, 12)
(a) डेल्टाई भागों में
(b) मरूस्थलीय भागों में
(c) पठारी भागों में
(d) पर्वतीय भागों में
Ans :- (a) डेल्टाई भागों में
5. किस राज्य में सुन्दरवन स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) पश्चिम बंगाल
(d) अरूणाचल प्रदेश
Ans :- (c) पश्चिम बंगाल
6. निम्नलिखित में सुन्दरवन कहाँ पाए जाते हैं ? (2012)
(a) गंगा डेल्टा
(b) थार मरूस्थल
(c) दक्षिण के पठारी भाग
(d) शिवालिक पर्वत
Ans :- (a) गंगा डेल्टा
7. भारत के कितने प्रतिशत भु-भाग पर वन है ? (2014)
(a) 22.8%
(b) 23.6%
(c) 25.9%
(d) 21.34%
Ans :- (d) 21.34%
8. भारत में वनों के अन्तर्गत सर्वाधिक प्रतिशत भूमि निम्नलिखित में से किस राज्य में पाई जाती है ? (2008)
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) हिमालय प्रदेश
Ans :- (a) मिजोरम
9. वनो पर अधारीत उद्योग है
(a) माचिस उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) चीनी उद्योग
(d) स्टील उद्योग
Ans :- (a) माचिस उद्योग
10. भारत में वन नीति का निर्माण किया गया है
(a) वर्ष 1960 में
(b) वर्ष 1952 में
(c) वर्ष 1972 में
(d) वर्ष 1990 में
Ans :- (b) वर्ष 1952 में
11. वन महोत्सव किसके द्वारा आरम्भ किया गया था ?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) इन्दिरा गाँधी द्वारा
(c) के. एम. मुंशी द्वारा
(d) जयराम रमेश द्वारा
Ans :- (c) के. एम. मुंशी द्वारा
12. ‘ग्रीन इण्डिया मिशन’ कब प्रारम्भ किया गया ?
(a) वर्ष 2013 में
(b) वर्ष 2012 में
(c) वर्ष 2014 में
(d) वर्ष 2011 में
Ans :- (c) वर्ष 2014 में
13. किस तिथि को विश्व पर्यावरण दिवस मानाया जाता है ? (2008,07)
(a) 5 जून
(b) 6 जून
(c) 7 जून
(d) 8 जून
Ans :- (a) 5 जून
14. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरूआत कब की गई ?
(a) वर्ष 1973 में
(b) वर्ष 1972 में
(c) वर्ष 1952 में
(d) वर्ष 1990 में
Ans :- (a) वर्ष 1973 में
15. किस वन में रॉयल टाइगर पाया जाता है ?
(a) पर्वतीय वन
(b) कोणधारी वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) मैंग्रोव वन
16. रबड़ एवं महोगनी का संबंध किस प्रकार की वनस्पति से है
(a) मैग्रोव
(b) वर्धा चन
(c) हिमालय उष्ण कटिबंधीय
(d) टुंड्रा
Ans :- (c) हिमालय उष्ण कटिबंधीय
17. तिब्बती जंगली गदहे का दूसरा नाम क्या है ?
(a) कियांग
(b) चौसिंगा
(c) निलगाय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) कियांग
18. भारत के किन क्षेत्रों में प्रवासी पक्षी पाये जाते है ?
(a) शुष्क भूमि
(b) आद्र भूमि
(c) दलदली भूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) आद्र भूमि
19. स्थल और जल में निवास करने वाले प्रणी को कहते हैं
(a) जलचर
(b) स्थलचर
(c) उभयचर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) उभयचर
20. किस राज्य में वनों का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
(a) झारखण्ड
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) नागालैंड
Ans :- (d) नागालैंड
21. भारत में कितना वनस्पति प्रजातियाँ पाई जाती हैं ?
(a) 89000
(b) 47000
(c) 95000
(d) 8500
Ans :- (c) 95000
22. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्री पक्षी कौन सा है ?
(a) बत्तख
(b) मैना
(c) सारस
(d) मोर
Ans :- (d) मोर
23. निम्नांकित में से कौन सा क्षेत्र जैव आरक्षित नहीं है
(a) मानस
(b) पंचमढ़ी
(c) सुन्दरवन
(d) काजीरंगा
Ans :- (d) काजीरंगा
24. सिमलीपाल जीव मंडल निचय कौन –से राज्य में स्थित है ?
(a) उडीसा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) दिल्ली
(d) पंजाब
Ans :- (a) उडीसा
25. एशियाई शेरों का प्राकृतिक वास स्थल गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) गुजरात
(d) मध्यप्रदेश
Ans :- (c) गुजरात
Prakritik Vanaspati Tatha Vanya Prani Class 9 Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply