NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 3. मुद्रा और साख (Bhartiya Arthvyavastha Ke Chetrak MCQs Objective Questions in Hindi Medium)
3. मुद्रा और साख (Money and Credit)
प्रश्न 1. दस रूये के नोट पर क्या लिखा होता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक ।
उत्तर – (a) भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न 2. सहकारी समितियाँ किस क्षेत्रक के स्त्रोत हैं?
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) प्राथमिक
(d) द्वितीयक
उत्तर – (a) औपचारिक
प्रश्न 3. किस प्रकार की ऋण की लागत ऋण का बोझ बढ़ाती है?
(a) न्यूनतम
(b) उच्चतम
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर – (b) उच्चतम
प्रश्न 4. करेंसी नोट कौन जारी करता हैं?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर – (c) भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न 5. बैंक किस तरह के किसानों को ऋण देने से हिचकिचाते हैं?
(a) छोटे
(b) बड़े
(c) मध्यम
(d) सभी
उत्तर – (a) छोटे
प्रश्न 6. ………. उधार लेने वालों के समूह की धन की कमी की समस्या को हल करने में सहायता करते हैं और वे ग्रामीण क्षेत्र में समूह का गठन करते हैं ।
(a) सरकार
(b) बैंक
(c) निजी क्षेत्रक
(d) स्वयं सहायता समूह
उत्तर – (d) स्वयं सहायता समूह
प्रश्न 7. बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक से कर्ज लेने वाले अधिकांश …………. हैं ।
(a) पुरूष
(b) महिलाएँ
(c) वरिष्ठ नागरिक
(d) ये सभी
उत्तर – (b) महिलाएँ
प्रश्न 8. कुल साख में औपचारिक क्षेत्र का भाग क्या है?
(a) 42.5%
(b) 52.5%
(c) 43.5%
(d) 57.5%
उत्तर – (b) 52.5%
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से किन दो उद्देश्यों के लिए लोग अपना पैसा बैंक में जमा करवाते हैं?
(a) बैंक में उनका पैसा सुरक्षित है
(b) इससे उनकी प्रस्थिति में वृद्धि होती है
(c) बदले में उन्हें ब्याज मिलता है
(d) (a) और (c) दोनों
उत्तर – (d) (a) और (c) दोनों
प्रश्न 10. करेंसी मुद्रा का …………… रूप है ।
(a) सबसे पुराना
(b) आधुनिक
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) ऊपर में से कोई नहीं
उत्तर – (b) आधुनिक
प्रश्न 11. साहूकार उधार राशि पर ………. ब्याज लेते हैं ।
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) सामान्य
(d) शून्य
उत्तर – (a) बहुत अधिक
प्रश्न 12. बैंक साख का …………. साधन है ।
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) औपचारिक
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply