NCERT Class 9 Geography MCQs Chapter – 6. जनसंख्या (Jansankhya Class 9th Objective Questions)
6. जनसंख्या
1. भारत का क्षेत्रफल विश्व का लगभग कितने प्रतिशत है ?
(a) 5.4 %
(b) 4.4%
(c) 3.4%
(d) 2.4%
Ans :- (d) 2.4%
2. भारत में विश्व की लगभग किने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 20.5%
(b) 19.5%
(c) 17.5%
(d) 18.5%
Ans :- (c) 17.5%
3. भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर वर्ष 2001-2011 की अवधि में कितने प्रतिशत रही है ?
(a) 2.10 %
(b) 1.64%
(c) 5.4%
(d) 17%
Ans :- (b) 1.64%
4. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का जन-घनत्व है
(a) 322
(b) 382
(c) 402
(d) 198
Ans :- (b) 382
5. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सबसे घना बसा है
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Ans :- (d) बिहार
6. निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या घनत्व न्युनतम पाया जाता है ?
(a) केरल
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Ans :- (b) अरूणाचल प्रदेश
7. पिछले दशक में (वर्ष 2001-2011 की अवधी में) जनसंख्या में कुल वृद्धि कितनी दर्ज की गई है ?
(a) 17.7%
(b) 18.54%
(c) 19.54%
(d) 20.54%
Ans :- (a) 17.7%
8. भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Ans :- (b) उत्तर प्रदेश
9. भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है
(a) केरल
(b) अरूणालच प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) दिल्ली
Ans :- (c) सिक्किम
10. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति 1000 पुरूषों पर महिलाओं की कितनी संख्या है ?
(a) 943
(b) 970
(c) 972
(d) 980
Ans :- (a) 943
11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तामिलनाडु
Ans :- (b) केरल
12. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Ans :- (c) हरियाणा
13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम लिंगानुपात वाला केन्द्रशसित प्रदेश कौन सा है ?
(a) दमन एवं दीव
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) लक्षद्वीप
Ans :- (a) दमन एवं दीव
14. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता का प्रतिशत है
(a) 73.0%
(b) 75.06%
(c) 76.08%
(d) 78.02%
Ans :- (a) 73.0%
15. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता पाई जाती है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़
Ans :- (c) केरल
16. सर्वाधिक साक्षरता वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है ?
(a) दमन एवं दीव
(b) पुदुचेरी
(c) लक्ष्द्वीप
(d) चण्डीगढ़
Ans :- (c) लक्ष्द्वीप
17. पुरूष साक्षरता की दृष्टि से कौन सा राज्य सबसे पीछे है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Ans :- (c) लक्ष्द्वीप
18. भारत ने कब ध्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया ?
(a) 1992 में
(b) 1956 में
(c) 1955 में
(d) 1954 में
Ans :- (d) 1954 में
19. क्षेत्रफल के दृष्टि कोण से भारत के सबसे बड़ा राज्य है
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) प्रश्चिम बंगाल
Ans :- (a) राजस्थान
20. भारत में पहली बार एक सम्पूर्ण जनगणना कब की गई ?
(a) 1872
(b) 1891
(c) 1901
(d) 1881
Ans :- (d) 1881
21. भारत में औसत आयु संरचना क्या है ?
(a) 64.6 वर्ष
(b) 64.9 वर्ष
(c) 70.2 वर्ष
(d) 81.6 वर्ष
Ans :- (a) 64.6 वर्ष
22. 2001 के जनगणना के प्रति 1000 पुरूषो पर महिलाओं के अनुपात की स्थिति क्या थी ?
(a) 927 महिलाएँ
(b) 932 महिलाएँ
(c) 933 महिलाएँ
(d) 1010 महिलाएँ
Ans :- (c) 933 महिलाएँ
23. किस आयुवर्ग को किशोरावस्था कहते हैं ?
(a) 15 से 29 वर्ष
(b) 10 से 19 वर्ष
(c) 20 से 50 वर्ष
(d) 5 वर्ष से कम
Ans :- (a) 15 से 29 वर्ष
24. आंतरितक प्रवास का उदाहरण निम्न में कौन है
(a) देशों के बीच
(b) राज्य के अंदर
(c) देश के अंदर
(d) केन्द्रशासित प्रदेश के अंदर
Ans :- (c) देश के अंदर
25. भारत में कब ध्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया ?
(a) 1952
(b) 1956
(c) 1955
(d) 1954
Ans :- (d) 1954
Jansankhya Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply