NCERT Class 9 Political Science MCQs Chapter – 3. चुनावी राजनीति (Chunavi Rajniti Class 9th Objective Question)
3. चुनावी राजनीति
1. निम्न में से कौन-सा एक राजनैतिक प्रतिद्वन्द्विता में कमी को दर्शाता है ?
(a) तनाव
(b) रिश्वत
(c) अच्छे लोगों का बाहर हो जाना
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
2. लोकसभा चुनाव के लिए भारत को कितने चुनाव क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(a) 545
(b) 543
(c) 550
(d) 556
Ans :- (b) 543
3. वर्तमान समय में मतदाता बनने हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 25 वर्ष
Ans :- (a) 18 वर्ष
4. वर्ष 2012 के अनुसार लोकसभा में अनुसूचित जाति हेतु कितनी सीटें आरक्षित की गई हैं ?
(a) 47
(b) 84
(c) 79
(d) 80
Ans :- (b) 84
5. चुनाव लड़ने हेतु इच्छुक उम्मीदवार को नामांकन पत्र भरते समय निम्न वैधानिक घोणाएँ करनी पड़ती हैं ?
(a) शैक्षिक योग्यता
(b) परिवार के सदस्यों की सम्पत्तियों का विवरण
(c) गम्भीर आपराधिक मामले
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
6. ‘गरीबी हटाओं’ का नारा निम्न में से किस पार्टी के द्वारा दिया गया था
(a) जनता पार्टी
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) वामपन्थी दल
(d) तेलुगु देशम पार्टी
Ans :- (b) कांग्रेस पार्टी
7. ‘लोकतन्त्र बचाओं’ का नारा किस पार्टी ने दिया था ?
(a) कांग्रेस पार्टी
(b) जनता पार्टी
(c) वामपन्थी दल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) जनता पार्टी
8. चुनाव आचार संहिता के अनुसार किस राजनीतिक दल या उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार में वर्जित होता है
(a) किस धर्मस्थल का प्रयोग
(b) सरकारी वाहन का प्रयोग
(c) सरकार अधिकारियों का उपयोग
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
9. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) कानून मंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
Ans :- (b) राष्ट्रपति
10. चुनाव आयोग किसके प्रति जवाबदेह होता है ?
(a) राष्ट्रपति के
(b) प्रधानमंत्री के
(c) स्वतन्त्र होता है
(d) सरकार के
Ans :- (c) स्वतन्त्र होता है
11. भारत में मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी तय कि गई है ?
(a) 15 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 21 वर्ष
Ans :- (c) 18 वर्ष
12. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Ans :- (b) 25 वर्ष
13. चुनाव किस प्रकार लोकतांत्रिक बनता है ?
(a) चयन का अधिकार
(b) चयन की स्वतंत्रता
(c) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(d) इनमें से सभी
Ans :- (d) इनमें से सभी
14. भारत में प्रत्येक मतदाता को कितने मत डालने का अधिकार है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 1
(d) 2
Ans :- (c) 1
15. सउदी अरब में महिलाओं को मताधिकार दिया गया
(a) 2010
(b) 2016
(c) 2015
(d) 2005
Ans :- (c) 2015
16. चुनाव चिह्न कौन प्रदान करता है ?
(a) निति आयोग
(b) चुनाव आयोग
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Ans :- (b) चुनाव आयोग
17. जनमत संग्रह क्या है ?
(a) शिक्षित आबादी का वोट
(b) केवल पुरूषों का वोट
(c) एक महत्तवपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर सभी लोगों के वोट
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (c) एक महत्तवपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दे पर सभी लोगों के वोट
18. चुनाव घोषणा पत्र कौन घोषित करता है ?
(a) राजीतिक दल
(b) न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री चुनाव आयोग
(d) सर्वोच्च
Ans :- (a) राजीतिक दल
19. राजनितिक प्रतिद्वंद्विता लोकतंत्र के लिए
(a) शुभ संकेत है
(b) अशुभ संकेत हैं
(c) खतरे की घंटी है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) शुभ संकेत है
20. वोट देने का अधिकार किसे प्राप्त नहीं है ?
(a) महिला
(b) प्राइवेट कंपनी में कार्यरत लोग
(c) विक्षिप्त एवं अपराधी लोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) विक्षिप्त एवं अपराधी लोग
Chunavi Rajniti Class 9th Objective Question
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply