NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 4. वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था (Bhartiya Arthvyavastha Ke Chetrak Objective Questions in Hindi Medium)
4. वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
प्रश्न 1. किसने सभी लोगों के जीवन-स्तर सुधारने में सहायता की है?
(a) नवीनीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) निम्नीकरण
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर – (b) वैश्वीकरण
प्रश्न 2. वाशिंग मशीन किसके द्वारा उत्पादित है?
(a) राष्ट्रीय कंपनियों
(b) देशी कंपनियों
(c) बहुराष्ट्रीय कंपनियों
(d) सभी ।
उत्तर – (c) बहुराष्ट्रीय कंपनियों
प्रश्न 3. फोर्ड मोटर्स भारत में कब आयी?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1999
(d) 2001
उत्तर – (a) 1995
प्रश्न 4. वर्ष 2004 तक फोर्ड मोटर्स भारतीय बाजारों में कितनी कारें बेची?
(a) 26,000
(b) 27,000
(c) 28,000
(d) 30,000
उत्तर – (b) 27,000
प्रश्न 5. वैश्वीकरण से किसमें वृद्धि होगी?
(a) रोजगार
(b) बेरोजगारी
(c) दोनों
(d) इनमें से किसी में भी नहीं ।
उत्तर – (a) रोजगार
प्रश्न 6. नई आर्थिक प्रणाली की मुख्य विशेषता क्या है?
(a) उदारीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) निजीकरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 7. भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गई?
(a) 1991 में
(b) 2000 में
(c) 2008 में
(d) 1989 में
उत्तर – (a) 1991 में
प्रश्न 8. विश्व व्यापार के ………… सदस्य हैं ।
(a) 120
(b) 149
(c) 186
(d) 68
उत्तर – (b) 149
प्रश्न 9. भारत में निजीकरण कब अपनाया गया?
(a) 1957 में
(b) 1956 में
(c) 1991 में
(d) 1924 में
उत्तर – (c) 1991 में
प्रश्न 10. वैश्वीकरण के पिछले दो दशकों में …………. तीव्रता से वृद्धि हुई है ।
(a) देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं तथा लोगों में
(b) देशों के बीच लोगों में
(c) देशों के बीच वस्तुओं, निवेश तथा लोगों में
(d) ऊपर में से किसी में नहीं
उत्तर – (a) देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं तथा लोगों में
प्रश्न 11. वैश्वीकरण से ……….. जीवन की दशा में सुधार हुआ है ।
(a) सभी लोगों की
(b) विकासशील देशों के लोगों की
(c) विकसित देशों के कर्मचारियों की
(d) उपरोक्त किसी में नहीं
उत्तर – (d) उपरोक्त किसी में नहीं
प्रश्न 12. वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा–
(a) उत्पादकों में पहले से कम प्रतियोगिता
(b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता
(c) उत्पादकों में कोई प्रतियोगिता नहीं
(d) उच्च शक्ति का एकाधिकार
उत्तर – (b) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता
प्रश्न 13. विश्व व्यापार संघ में सबसे अधिक प्रभावशाली समूह ……….. का है ।
(a) विकसित देशों
(b) विकासशील देशों
(c) मध्य-पूर्व के देशों
(d) एशियाई
उत्तर – (a) विकसित देशों
प्रश्न 14. विदेशी व्यापार …………… होता है
(a) दो या दो से अधिक देशों के बीच
(b) एक देश के राज्यों के बीच
(c) एक देश के अंदर
(d) ऊपर में से कोई नहीं
उत्तर – (a) दो या दो से अधिक देशों के बीच
प्रश्न 15. निम्न में से कौन-सा भारत का निर्यात नहीं है?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) तम्बाकू
(d) उर्वरक
उत्तर – (d) उर्वरक
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply