NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 2. भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Bhartiya Arthvyavastha Ke Chetrak MCQs Objective Questions in Hindi Medium)
2. भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
प्रश्न 1. किस क्षेत्रक के श्रमिक वस्तुओं का उत्पादन नहीं करते ।
(a) द्वितीयक
(b) तृतीयक
(c) कृषि
(d) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर – (c) कृषि
प्रश्न 2. कपास किस प्रकार का उत्पाद है?
(a) प्राकृतिक
(b) कृत्रिम
(c) नैसर्गिक
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर – (a) प्राकृतिक
प्रश्न 3. कपड़ा किस प्रकार का उत्पाद है?
(a) प्राकृतिक
(b) कृत्रिम
(c) विनिर्मित
(d) नैसर्गिक
उत्तर – (c) विनिर्मित
प्रश्न 4. मछली पालन किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
उत्तर – (a) प्राथमिक
प्रश्न 5. बैंकिग किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
उत्तर – (c) तृतीयक
प्रश्न 6. निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया प्राथमिक क्षेत्रक की नहीं है?
(a) मछली पकड़ना
(b) खनन
(c) त्रिनिर्माण
(d) लट्ठे बनाना
उत्तर – (c) त्रिनिर्माण
प्रश्न 7. निम्नलिखित में कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र का उदाहरण नहीं है?
(a) रेलवे
(b) डाकघर
(c) रिलायंस उद्योग
(d) भारतीय सेना
उत्तर – (c) रिलायंस उद्योग
प्रश्न 8. ……….. क्षेत्र में वे क्रियाएँ सम्मिलित होती हैं जिन्हें प्राकृतिक विनिर्माण द्वारा अन्य रूपों में बदला जाता है ।
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) किसी में नहीं
उत्तर – (b) द्वितीयक
प्रश्न 9. ये क्रियाएँ स्वयं वस्तुएँ उत्पन्न नहीं करतीं अपितु वे उत्पादन प्रक्रिया में सहायता करती हैं–
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) तृतीयक
प्रश्न 10. निम्न में से किस/किन को द्वितीयक क्षेत्रक में सम्मिलित किया जाता है?
(a) विनिर्माण
(b) विद्युत, गैस
(c) निर्माण
(d) इन सभी को
उत्तर – (d) इन सभी को
प्रश्न 11. निम्न में से कौन-सा कामगार है?
(a) स्वनियोजित व्यक्ति
(b) अनियमित मजदूर
(c) नियमित तथा वेतन पाने वाला कर्मचारी
(d) ऊपर दिए हुए सभी
उत्तर – (d) ऊपर दिए हुए सभी
प्रश्न 12. निम्न में से कौन-सा व्यवसाय प्राथमिक क्षेत्रक से जुड़ा हुआ नहीं है?
(a) टोकरी बनाने वाला
(b) माली
(c) कुम्हार
(d) पुरोहित
उत्तर – (d) पुरोहित
प्रश्न 13. 1973 तक सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्रक कौन-सा था?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a) प्राथमिक
प्रश्न 14. 2013 में सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्रक कौन-सा था?
(a) द्वितीयक क्षेत्रक
(b) संगठित क्षेत्रक
(c) तृतीयक क्षेत्रक
(d) संयुक्त क्षेत्रक
उत्तर – (c) तृतीयक क्षेत्रक
प्रश्न 15. नरेगा को कब लागू किया गया?
(a) 2005 में
(b) 2003 में
(c) 1905 में
(d) 2000 में
उत्तर – (a) 2005 में
Bhartiya Arthvyavastha Ke Chetrak MCQs Objective Questions in Hindi Medium
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply