NCERT Class 9 Economics MCQs Chapter – 4. भारत में खाद्य सुरक्षा (Bharat Me Kahd Surkhsa Class 9th Objective Questions)
4. भारत में खाद्य सुरक्षा
1. खाद्य की पहुँच का तात्पर्य हैं
(a) पौष्टिक भोजन के लिए धन उपलब्ध
(b) प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य उपलब्ध
(c) खाद्य की उपलब्धता में बाधा
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (b) प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य उपलब्ध
2. व्यापक भुखमरी से किस की स्थिति बन सकती है ?
(a) अकाल की
(b) भूख की
(c) गरीबी की
(d) ये सभी
Ans :- (a) अकाल की
3. भारत का सबसे भयानक आकाल वर्ष कौन सा था ?
(a) 1943
(b) 1996
(c) 1942
(d) 1983
Ans :- (a) 1943
4. भुखमरी के आयाम कौन कौन से हैं ?
(a) दीर्घकालिक
(b) मौसमी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) a और b दोनों
5. बफर स्टॉक क्या हैं?
(a) गेहुँ चावल का भण्डार
(b) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भुगतान
(c) प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भोजन की समस्या को हल करना
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
6. लक्षित सार्वजनिक वितरण कब आरम्भ किया गया ?
(a) 1997 ई०
(b) 1990 ई०
(c) 2005 ई०
(d) 2000 ई०
Ans :- (a) 1997 ई०
7. मौसमी भूख किस क्षेत्र में प्रचलित है ?
(a) शहरी क्षेत्र में
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में
(c) महानगरी क्षेत्रों
(d) उपनगरीय क्षेत्रों में
Ans :- (b) ग्रामीण क्षेत्रों में
8. बी०पी०एल० (BPL) कार्ड किसको दिया जाता है
(a) निर्धनों में भी निर्धन लोगों के लिए
(b) निर्धनता रेखा से नीचे के लोंगों के लिए
(c) अन्य सभी लोगों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) निर्धनों में भी निर्धन लोगों के लिए
9. राशन का कितने प्रकार के होते है ?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 9
Ans :- (b) 3
10. खाद्य सुरक्षा के प्रमुख घटक बताइए ।
(a) प्रतिरोधक भंडारण
(b) जन वितरण प्रणाली
(c) प्रकृतिक आपदा में सरकारी सतर्कता
(d) उपरोक्त सभी
Ans :- (d) उपरोक्त सभी
11. अन्नपूर्णा प्रणाली कब लागू की गयी ?
(a) 1995 ई०
(b) 1999 ई०
(c) 2000 ई०
(d) 1900 ई०
Ans :- (c) 2000 ई०
12. भारत में खाद्य सुरक्षा के दो घटक कौन- कौन से हैं ?
(a) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(b) बफर स्टाक
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) दोनों
13. ‘ बफर स्टॉक क्या है ?
(A) अमीर व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(B) व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(C) सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
(D) व्यापारी द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
Ans – (C) सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
14. राशन प्रणाली को कब पुनर्जीवित किया गया ?
(a) 1975
(b) 1970
(c) 1960
(d) 1965
Ans – (c) 1960
15. अन्नपूर्णा योजना कब प्रारम्भ की गई ?
(a) 2000
(b) 2003
(c) 2002
(d) 2001
Ans – (a) 2000
Bharat Me Kahd Surkhsa Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply