NCERT Class 9 Economics MCQs Chapter – 2. संसाधन के रूप में लोग (Sansadhan Ke Rup Me Log Class 9th Objective Questions)
2. संसाधन के रूप में लोग
1. मानव पूँजी में निवेश देश की उत्पादक शक्ति में रहता है
(a) कमी
(b) वृद्धि
(c) a और b
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) वृद्धि
2. जापान जैसे देशों ने किस पर निवेश किया है?
(a) भूमि संसाधन
(b) पूँजी संसाधन
(c) मानव संसाधन
(d) ये सभी
Ans :- (c) मानव संसाधन
3. मत्स्य पालन किस क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) ये सभी
Ans :- (a) प्राथमिक
4. निम्न में से तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) वानिकी
(b) स्वास्थ्य
(c) खनन
(d) विनिर्माण
Ans :- (b) स्वास्थ्य
5. भारत में वर्ष 2011 के अनुसार साक्षरता दर है
(a) 65%
(b) 73%
(c) 76%
(d) 81%
Ans :-
6. किस बेरोजगारी के अन्तर्गत लोग नियोजित प्रतीत होते हैं?
(a) मौसमी
(b) प्रच्छन्न
(c) शिक्षित
(d) ये सभी
Ans :- (b) प्रच्छन्न
7. शिक्षित बेरोजगारी पाई जाती है
(a) गाँव
(b) शहरों में
(c) कस्बों में
(d) सभी में
Ans :- (b) शहरों में
8. ग्रामीण क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans :- (a) दो
9. शहरी क्षेत्रों में कितने प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है ?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
Ans :- (d) दो
10. सन् 2000 में शिशु मृत्युदर कितनी थी ?
(a) 60
(b) 50
(c) 65
(d) 75
Ans :- (d) 75
11. निम्नलिखित में से कौन से कारक जनसंख्या की गुणवता को बढ़ाते हैं ?
(a) लोगों का स्वास्थ्य
(b) कौशल निर्माण
(c) साक्षरता दल
(d) इनमें से सभी
Ans :- (d) इनमें से सभी
12. भारत में बेरोजगारी अधिक होने का मुख्य कारण है ।
(a) अशिक्षा
(b) गरीबी
(c) अस्वास्थ्य
(d) इनमें से सभी
Ans :- (d) इनमें से सभी
13. भारत में किस राज्य की न्यूनतम प्रतिव्यक्ति आय है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) गोवा
Ans :- (a) बिहार
14. किस राज्य में भुमि सुधार के उपायों से गरीबी कम करने में मदद मिली है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) तामिलनाडु
Ans :- (a) पश्चिम बंगाल
15. विलासा और सकल किस गाँव में रहते थे ?
(a) रायगंज
(b) सेमापुर
(c) शहपुर
(d) पालमपुर
Ans :- (b) सेमापुर
16. इनमें से किस देश ने मानव पूँजी निर्माण में सबसे अधिक निवेश किया है ?
(a) पकिस्तान
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) भारत
Ans :- (b) जापान
17. भारत में उत्पादन का सबसे प्रचुर कारक कौन सा है ?
(a) श्रम
(b) पूँजी
(c) उपकरण और मशीनें
(d) भुमि
Ans :- (a) श्रम
18. ग्रमीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए नि आवासीय विद्यालयों की स्थापना की योजना है ?
(a) केन्दीय विद्यालय
(b) नवोदय विद्यालय
(c) सर्वोदय विद्यालय
(d) जिला विद्यालय
Ans :- (b) नवोदय विद्यालय
19. शहरी क्षेत्र में किस प्रकार की बेरोजगारी नहीं पाई जाती है ?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) शिक्षित बेरोजगारी
(c) औद्योगिक बेरोजगारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) मौसमी बेरोजगारी
20. श्रमिकों का गाँव से शहर की ओर काम की तलाश में जाना क्या कहलाता है ?
(a) प्रवास
(b) खोज
(c) आवास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) प्रवास
Sansadhan Ke Rup Me Log Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply