NCERT Class 9 Economics MCQs Chapter – 1. पालमपुर गाँव की कहानी (Palampur Gaon Ki Kahani Class 9th Objective Questions)
1. पालमपुर गाँव की कहानी
1. पालमपुर गाँव की मुख्य क्रिया है
(a) उद्योग
(b) कृषि
(c) विनिर्माण
(d) से सभी
Ans :- (b) कृषि
2. पालमपुर गाँव की गैर-कृषि क्रियाओं में शामिल है
(a) डेयरी
(b) परिवहन
(c) लघुस्तरीय विनिर्माण
(d) से सभी
Ans :- (d) से सभी
3. वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादक कारकों में प्रथम और प्रमुख कारक है
(a) श्रम
(b) भुमि
(c) भैतिक पूँजी
(d) मानव पूँजी
Ans :- (b) भुमि
4. निम्न में से कौन सा स्थाई पूँजी का एक भाग है ?
(a) औजार
(b) मशीन
(c) a और b दोनों
(d) नकद मुद्रा
Ans :- (c) a और b दोनों
5. निम्न में से कौन सा कार्यशील पूँजी का एक भाग है ?
(a) कच्चा माल
(b) नकद मुद्रा
(c) a और b दोनों
(d) औजार
Ans :- (c) a और b दोनों
6. पालमपुर गाँव में कितने प्राथमिक विद्यालय हैं ?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
Ans :- (b) दो
7. पालमपुर में वर्षा ऋतु में किस फसल की खेती की जाती है ?
(a) गेहूँ और जौव
(b) सरसो और गेहूँ
(c) ज्वार और बाजरे
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) ज्वार और बाजरे
8. पालमपुर गाँव में कितने लोग जीविका के लिए खेती पर निर्भर है ?
(a) लगभग 25%
(b) लगभग 50%
(c) लगभग 75%
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) लगभग 75%
9. अक्टूबर और दिसम्बर में पालमपुर के किसान क्या उगाते हैं ?
(a) आलु
(b) गेहूँ
(c) सरसो
(d) इनमें से सभी
Ans :- (a) आलु
10. पालमपुर के किसान सर्दी के मौसम में किस फसल को उगाते है ?
(a) धान
(b) सरसो
(c) गेहूँ
(d) ये सभी
Ans :- (c) गेहूँ
11. हरित क्रान्ति के कारण मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) कम
(b) अधिक
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) कम
12. पालमपुर गाँव के लोग का मुख्य पेशा था ?
(a) खेती
(b) बेगारी
(c) नौकरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) खेती
13. हरित क्रांति की मुख्य विशेषताएँ है ।
(a) ज्वार और बाजरा के उत्पादन में कमी
(b) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि
(c) गन्ने की खेती में अप्रत्याशित कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि
14. उत्पादन के मुख्य कारण कौन नहीं है ?
(a) बाजार
(b) मानव पूँजी
(c) भैतिक पूँजी
(d) भूमि
Ans :- (a) बाजार
15. पालमपुर में किसान वर्ष में कितनी फसलें उगाते हैं ?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
Ans :- (a) चार
16. खरीफ ऋतु (फसल) की अवधि है
(a) जून से अक्टूबर
(b) अप्रैल से जुलाई
(c) नवंबर से अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) जून से अक्टूबर
17. भारत में आधुनिक कृषि सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की गई ।
(a) पंजाब, हरियाण, पश्चिमी उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़, उडीसा, पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
(d) झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़
Ans :- (a) पंजाब, हरियाण, पश्चिमी उत्तर प्रदेश
18. रबी फसल की अवधि है
(a) नवंबर से अप्रैल
(b) अप्रैल से अगस्त
(c) जून से अक्टूबर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) नवंबर से अप्रैल
19. पालमपुर में कितने परिवार रहते हैं ।
(a) 350
(b) 500
(c) 400
(d) 450
Ans :- (d) 450
20. खरीफ फसल किस मौसम में होता है ?
(a) गर्मी ऋतु
(b) सर्दी ऋतु
(c) बसंत ऋतु
(d) वर्षा ऋतु
Ans :- (d) वर्षा ऋतु
Palampur Gaon Ki Kahani Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply