NCERT Class 9 Political Science MCQs Chapter – 5. लोकतांन्त्रिक अधिकार (Loktantrik Adhikar Class 9th Objective Questions)
5. लोकतांन्त्रिक अधिकार
1. लोकतन्त्र की स्थापना के लिए किसका होना आवश्यक है?
(a) सरकार का
(b) चुनाव का
(c) अधिकारों का
(d) राष्ट्रपति का
Ans :- (c) अधिकारों का
2. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
(a) भाग-3
(b) भाग-4
(c) भाग-5
(d) भाग-1
Ans :- (a) भाग-3
3. 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा किस अधिकार को मूल अधिकारों की सूची से हटाया गया है
(a) स्वतन्त्रता क अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) सम्पति का अधिकार
Ans :- (d) सम्पति का अधिकार
4. वर्तमान में भारत के संविधान में कितने मौलिक अधिकार है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9
Ans :- (b) 6
5. अस्पृश्यता का अन्त संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ?
(a) अनुच्छेद – 15
(b) अनुच्छेद – 17
(c) अनुच्छेद – 21
(d) अनुच्छेद – 25
Ans :- (b) अनुच्छेद – 17
6. अनुच्छेद-24 के तरह कितने कितने वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी कारखाने या जोखिम भरे काम में नहीं लगाया जा सकता है ?
(a) 15 वर्ष से कम
(b) 16 वर्ष से कम
(c) 14 वर्ष से कम
(d) 18 वर्ष से कम
Ans :- (c) 14 वर्ष से कम
7. निम्न में से किसके द्वारा संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान की आत्मा और हृदय कहा गया है ?
(a) डॉ. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) डॉ. अम्बेडकर
8. भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया?
(a) वर्ष 1993 में
(b) वर्ष 1991 में
(c) वर्ष 2000 में
(d) वर्ष 2006 में
Ans :- (a) वर्ष 1993 में
9. भारत में सूचना का अधिकार कब लागू किया गया?
(a) अक्टूबर 2005 में
(b) जनवरी 2005 में
(c) अक्टूबर 2006 में
(d) जनवरी 2006 में
Ans :- (a) अक्टूबर 2005 में
10. सूचना सामग्री में शामिल है
(a) अभिलेख
(b) ई-मेल
(c) प्रेस विज्ञप्ति
(d) ये सभी
Ans :- (d) ये सभी
11. कोसोवो किस देश का एक प्रांत था ?
(a) श्रीलंका
(b) युगोस्लाविया
(c) वियतनाम
(d) इनमें से कोई
Ans :- (b) युगोस्लाविया
12. निम्न में कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) व्यक्तिकार्य में प्रभाव का उपयोग
Ans :- (d) व्यक्तिकार्य में प्रभाव का उपयोग
13. विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 जनवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 10 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर
Ans :- (d) 10 दिसम्बर
14. संविधान द्वारा किस बुराई को गैर कानूनी घोषित नहीं किया गया है ।
(a) अवैध व्यापार
(b) अंतर जातीय विवाह
(c) बाल मजदुरी
(d) बेगार
Ans :- (b) अंतर जातीय विवाह
15. स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा कब आरम्भ किया गया ?
(a) 15 अगस्त, 2018
(b) 2 अक्टूबर, 2018
(c) 5 सितम्बर, 2016
(d) 2 अक्टूबर, 2014
Ans :- (d) 2 अक्टूबर, 2014
16. इनमें से एक रानीतिक अधिकरा है
(a) वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार
(b) घुमने का अधिकार है
(c) झगड़ा का अधिकार
(d) भोजन का अधिकार
Ans :- (a) वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार
17. अधिकारों के बिना जीवन कैसा होता है ?
(a) सर्वोत्तम
(b) अच्छा
(c) व्यर्थ
(d) सामान्य
Ans :- (c) व्यर्थ
18. वह व्यक्ति जो बिना कोई वेतन लिए अपने स्वामी सेवा करता है और अधिकार नाम की चीजका उसके जीवन में दूर –दूर तक कोई संबंध नहीं होता है ।
(a) बेरोजगार
(b) दास
(c) बेगार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) दास
19. कौन सा देश वंशानुगत राजा शासित होता और नागरिकों को राजा चुनने या बदलने का अधिकार नहीं है ?
(a) कोसेवो
(b) यू०एस०ए०
(c) सऊदी अरब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (c) सऊदी अरब
20. मानवाधिकार आयोग किस वर्ष लागू किया
(a) 1990 में
(b) 1993 में
(c) 1999 में
(d) 1989 में
Ans :- (b) 1993 में
Loktantrik Adhikar Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply