NCERT Class 9 History MCQs Chapter – 3. नात्सीवाद और हिटलर का उदय (Natsivad Aur Hitler Ka Uday Class 9th Objective Questions)
3. नात्सीवाद और हिटलर का उदय
1. किस वर्ष संयुक्त राज्य अमेंरिका मित्र राष्ट्रों के साथ सम्मिलित हो गया था ?
(a) वर्ष 1917
(b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1919
(d) वर्ष 1920
Ans :- (a) वर्ष 1917
2. प्रथम विश्वयुद्ध किस वर्ष समाप्त हुआ था ?
(a) वर्ष 1917
(b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1919
(d) वर्ष 1920
Ans :- (b) वर्ष 1918
3. जर्मन संसद के लिए किस शब्द का प्रयोग हुआ हैं?
(a) चांसलर
(b) राइखस्टाग
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) राइखस्टाग
4. प्रथम विश्वयुद्ध किस देश की नौसेना शक्ति सर्वश्रेष्ठ थी ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रंस
(c) जर्मनी
(d) इटली
Ans :- (a) इंग्लैण्ड
5.प्रथम विश्वयुद्ध के समय संयुक्त राज्य अमेंरीका का राट्रपति कौन था ?
(a) वुडरो विल्सन
(b) लिंकन
(c) कैनेडी
(d) रूजवेल्ट
Ans :- (a) वुडरो विल्सन
6. जर्मन कामगार दल में हिटलर कब शमिल हुआ था ?
(a) वर्ष 1919
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1923
(d) वर्ष 1925
Ans :- (a) वर्ष 1919
7. ‘नात्सी यूथ लीग’ का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1919
(b) 1922
(c) 1925
(d) 1923
Ans :- (b) 1922
8. हिटलर ने निम्नलिखित में से ‘अन्तिम समाधान’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया था ?
(a) विकलांगों के लिए
(b) यहुदियों के लिए
(c) बुजुर्गों के लिए
(d) इनमें से कोई
Ans :- (b) यहुदियों के लिए
9. ‘थर्ड राइख ऑफ ड्रीम्स‘ किसकी पुस्तक है ?
(a) शर्लट बेराट
(b) एडॉल्फ हिटलर
(c) वुडरो विल्सन
(d) लॉयड जॉर्ज
Ans :- (a) शर्लट बेराट
10. प्रथम विश्वयुद्ध कब आरम्भ हुआ ?
(a) 28 जुलाई, 1913
(b) 28 जुलाई, 1914
(c) 30 जुलाई, 1916
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) 28 जुलाई, 1914
11. प्रथम वियवयुद्ध में किस देश की हार हुई थी
(a) जर्मनी
(b) इंग्लैण्ड
(c) फ्रांस
(d) रूस
Ans :- (a) जर्मनी
12. प्रथम विश्वयुद्ध कब समाप्त हुआ था ?
(a) 11 नवम्बर, 1918
(b) 15 अक्टुबर, 1919
(c) 16 दिसम्बर, 1920
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) 11 नवम्बर, 1918
13. महामन्दी की शुरूआत किस किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1905
(b) 1918
(c) 1929
(d) 1932
Ans :- (c) 1929
14. ‘वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज शेयर बाजार कहाँ अवस्थित है ?
(a) रूस में
(b) फ्रांस में
(c) अमेंरिका में
(d) इंग्लैंण्ड में
Ans :- (c) अमेंरिका में
15. हिटलर द्वारा पोलैण्ड पर आक्रमण कब किया गया ?
(a) 1939
(b) 1930
(c) 1942
(d) 1905
Ans :- (a) 1939
16. नात्सी यूथ लीग की गठन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1915
(b) 1922
(c) 1930
(d) 1906
Ans :- (b) 1922
17. किस वर्ष जर्मनी में आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ था ?
(a) 1919
(b) 1923
(c) 1930
(d) 1940
Ans :- (b) 1923
18. वर्साय की संन्धि कस वर्ष हुई थी ?
(a) 1919
(b) 1914
(c) 1918
(d) 1920
Ans :- (a) 1919
19. हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना ?
(a) 1 अगस्त, 1914
(b) 12 सितम्बर, 1939
(c) 30 जनवरी, 1933
(d) 9 नवम्बर, 1918
Ans :- (c) 30 जनवरी, 1933
20. अमेंरिका ने दुसरे विश्वयुद्ध में कब कूद पड़ा ?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1945
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) 1941
Natsivad Aur Hitler Ka Uday Class 9th Objective Questions
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply