NCERT Class 9 History MCQs Chapter – 1 फ़्रांसीसी क्रांति (Francisi Kranti Class 9th Objective Question)
1. फ्रांसीसी क्रान्ति
बहुविकल्पीय प्रश्न
1. फ्रांस की क्रान्तिकब प्रारम्भ हुई ? (2014, 10, 06, 01)
(a) 1889 ई.
(b) 1689 ई.
(c) 1789 ई.
(d) 1779 ई.
Ans :- (c) 1789 ई.
2. निम्न में से किस वर्ग पर फ्रास में कोई कर नहीं लगाया जाता था ?
(a) श्रमिक वर्ग पर
(b) तृतीय वर्ग पर
(c) पादरियों पर
(d) विकलांगों पर
Ans :- (c) पादरियों पर
3. रूसो कौन था ? (2012)
(a) एक राजा
(b) एक दार्शनिक
(c) एक सैनिक
(d) एक राजनीतिज्ञ
Ans :- (b) एक दार्शनिक
4. ‘द स्पिरिट ऑफ द लॉज’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? (2015)
(a) रूसो
(b) लॉक
(c) मॉण्टेस्क्यू
(d) मैकियावेली
Ans :- (c) मॉण्टेस्क्यू
5. निम्न में से किसने चर्च की बुराइयों की ‘बदनाम वस्तु‘ से तुलना की ?
(a) रूसो
(b) मॉण्टेस्क्यु
(c) वॉल्टेयर
(d) दांते
Ans :- (c) वॉल्टेयर
6. फ्रांस की क्रन्ति का तात्कालिक कारण क्या था ? (2015)
(a) लुई XVI की निरंकुशता
(b) रिक्त राजकोष
(c) दार्शनिकों की भुमिका
(d) एस्टेट्स जनरल का अधिवेशन
Ans :- (d) एस्टेट्स जनरल का अधिवेशन
7. निम्न में से कौन फ्रांस की प्रचीन संसद का नाम है ?
(a) नेशनल असेम्बली
(b) एस्टेट्स जनरल
(c) नेशनल कन्वेंशन
(d) डायरेक्टरी
Ans :- (b) एस्टेट्स जनरल
8. फ्रांस की क्रान्ति में तीसरे वर्ग का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) नेपोलियन
(b) रूसो
(c) मिराब्यो
(d) स्टालिन
Ans :- (c) मिराब्यो
9. निम्नलिखित में से कौन-सी क्रान्ति ‘टेनिस कोर्ट की सभा’ से सम्बन्धित थी ?
(a) रूस की क्रान्ति
(b) इंग्लैण्ड की क्रान्ति
(c) फ्रांस की क्रान्ति
(d) अमेरिका की क्रान्ति
Ans :- (c) फ्रांस की क्रान्ति
10. 1789 ई. में फ्रांस की क्रान्ति के समय फ्रांस का शासक कौन था ?
(a) लुई XVI
(b) लुई XV
(c) लुई XVIII
(d) लुई फिलिप
Ans :- (a) लुई XVI
11. तीनों सदनों की संयुक्त बैठक का आयोजन कब किया गया था ?
(a) 27 जून 1789
(b) 5 जून, 1789
(c) 14 जुलाई, 1789
(d) 20 जून, 1791
Ans :- (a) 27 जून 1789
12. बास्तील की जेल के पतन का वर्ष है अथवा किस तिथि को बास्तील का पतन हुआ था ? (2014,11)
(a) 4 जुलाई, 1789
(b) 14 जुलाई, 1789
(c) 14 सितम्बर, 1789
(d) 5 सितम्बर, 1791
Ans :- (b) 14 जुलाई, 1789
13. नेशनल असेम्बली ने मानव के जन्मजात मौलिक अधिकारों की घोषणा कब की थी ?
(a) 4 अगस्त, 1789 को
(b) 27 अगस्त, 1789 को
(c) 2 सितम्बर, 1789 को
(d) 10 अक्टूबर, 1789 को
Ans :- (b) 27 अगस्त, 1789 को
14. नेपोलियन की वाटर लू में पराजय हुई (2012)
(a) 1815 ई.
(b) 1813 ई.
(c) 1830 ई.
(d) 1789 ई.
Ans :- (a) 1815 ई.
15. ‘चुड़ैलों का धावा’ किस शहर में हुआ था ?
(a) वर्जीनिया
(b) वर्साय
(c) पेरिस
(d) हॉलैण्ड
Ans :- (b) वर्साय
16. फ्रांस के शासक लुई XVI वें को फाँसी पर चढ़ाया गया
(a) 1793 ई.
(b) 1791 ई.
(c) 1789 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) 1793 ई.
17. द सोशल कॉण्ट्रैक्ट पुस्तक के नचयिता के नाम बताइए ।
(a) वर्जीनिया द्वारा
(b) रूसो द्वारा
(c) वॉल्टेयर द्वारा
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- (b) रूसो द्वारा
18. लेटर्स ऑन द इंग्लिश पुस्तक के नचयिता के नाम बताइए ।
(a) वर्जीनिया द्वारा
(b) रूसो द्वारा
(c) वॉल्टेयर द्वारा
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans :- (c) वॉल्टेयर द्वारा
19. तृतीय एस्टेट का प्रतिनिधित्व कब हुआ था ?
(a) 20 जून 1789
(b) 5 जून, 1789
(c) 14 जुलाई, 1789
(d) 20 जून, 1791
Ans :- (a) 20 जून 1789
Francisi Kranti Class 9th Objective Question
20. फ्रांसीसी उपनिवेशों में दासता का उन्मूलन कब हुआ ?
(a) 1845 ई.
(b) 1847 ई.
(c) 1848 ई.
(d) 1850 ई.
Ans :- (c) 1848 ई.
21. नेपोलियन बोनापार्ट ने स्वयं को राजा कब घोषित किया ?
(a) 1804 ई.
(b) 1813 ई.
(c) 1830 ई.
(d) 1789 ई
Ans :- (a) 1804 ई.
22. नेपोलियन बोनापार्ट को कब पराजित किया गया ?
(a) 18 जुन 1815 ई.
(b) 4 जुलाई, 1789 ई.
(c) 14 सितम्बर, 1789 ई.
(d) 5 जून, 1789 ई.
Ans :- (a) 18 जुन 1815 ई.
23. नेपोलियन का जन्म कब हुआ था ?
(a) 15 अगस्त, 1769 ई.
(b) 10 अगस्त, 1769 ई.
(c) 13 अगस्त, 1768 ई.
(d) इनमें कोई नहीं
Ans :- (a) 15 अगस्त, 1769 ई.
24. इंग्लैण्ड की क्रांति कब हुई थी ?
(a) 1682
(b) 1789
(c) 1688
(d) 1776
Ans :- (c) 1688
25. फ्रांसीसी क्रान्ति कब हुई थी ?
(a) 1682
(b) 1789
(c) 1688
(d) 1789
Ans :- (d) 1789
Francisi Kranti Class 9th Objective Question
NCERT Class 10th Notes in Hindi
📕 | Class 10 English |
📕 | Class 10 Math |
📕 | Class 10 Science |
📕 | Class 10 Social Science |
📕 | Class 10 Hindi |
📕 | Class 10 Sanskrit |
Leave a Reply